national
PM Narendra Modi ने ब्रिटेन के पीएम Rishi Sunak को दी बधाई

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को बधाई दी। दोनों के बीच फोन पर बात हुई और मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ फोन पर चर्चा करते हुए उन्हें बधाई दी।
इसके बाद मोदी ने ट्वीट किया, आज ऋषि सुनक से बात कर बहुत खुशी हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर मैंने उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे।
इसके साथ ही मोदी ने कहा कि एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के महत्व पर भी वह और सुनक सहमत हुए। इसके बाद सुनक ने भी मोदी को धनयवाद दिया।