Top News
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जलाए दिये, कहा-ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे जहां बच्चे और पोते-पोतियां मनाएंगे दिवाली

लंदन: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई और हिंदू प्रधानमंत्री बन गए है। इस बार दिवाली उनके लिए बहुत खास थी और इसका जश्न 10 डाउनिंग स्ट्रीट यानी ब्रिटिश पीएम के आधिकारिक निवास पर मनाया गया। सुनक ने यहां पर दिये जलाये और सबको दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान ऋषि सुनक ने कहा कि, वह एक ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां “हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकेंगे”।