national
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पांच साल की तुलना में सबसे कम रहा : Gopal Rai

नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के बाद मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम रहा। राय ने कहा , “ दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि आपके सहयोग से इस दीपावली के अगले दिन पिछले साल की तुलना में प्रदूषण में 30 फीसदी की गिरावट आयी है। प्रदूषण पिछले पांच साल में आज सबसे कम रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले साल 462 की तुलना में आज 323 है । दिल्ली के लोग इस साल दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए पटाखा न के बराबर जलाये। इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।”