“विपक्ष एकजुट होगा तो 2024 में निर्णय बहुत अच्छा आएगा, तब पता चलेगा”, नीतीश कुमार का बड़ा बयान

विधायकों से पहले ही हुई थी बात: नीतीश
बिहार के सीएम ने कहा कि, ”अभी जो हम लोगों ने निर्णय किया कि हम एनडीए से अलग होंगे, तो सभी राज्यों में पार्टी के लोगों से बात हो गई थी। मणिपुर के छह के छह एमएलए 10 तारीख के बाद यहां पर आए थे और खुशी प्रकट कर रहे थे। वे हमारे साथ में थे, मिलने आए थे। अब लेकिन यह सोच लीजिए कि हो क्या रहा है? वे (बीजेपी) किसी पार्टी के जीतने वाले लोगों को किस तरह से अपनी तरफ ले रहे हैं।”
नीतीश कुमार ने कहा कि, ”जब हम लोग एलायंस (एनडीए) में साथ थे तब किसी को बनाया, अपने यहां? कभी नहीं… और बाद में सबको अपने पास लेकर जाना है। यह कौन सा स्वभाव है? किस प्रकार का काम है? इस तरह की कोई चीज पहले से चलती रही है? एक नए ढंग से इस तरह का काम किया जा रहा है। उसमें क्या है, सभी (मणिपुर के जेडीयू विधायक) कुछ दिन पहले तो आए थे। परसों खबर की आज के बारे में, कि हम लोग आ रहे हैं। जाने दीजिए जो करता है, उससे क्या फर्क पड़ता है?”