साइंस ने हमें कई ऐसे आविष्कार दिए हैं, जिनकी कल्पना करना इंसानों के लिए भी मुमकिन नहीं था. ऐसे में लगातार लोग अपनी सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं और नई चीजों का इन्वेंशन कर रहे हैं. कई लोग इतने अद्भुत और अनोखे आविष्कार करते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता, लेकिन कई बार यह आविष्कार उल्टे भी पड़ जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही लेटेस्ट इन्वेंशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काम को आसान तो नहीं, बल्कि पूरा काम ही तमाम कर दिया. इस अजब गजब वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
ऐसे आविष्कार कर देते हैं काम तमाम
सोशल मीडिया नई और कमाल की चीजों का एक बड़ा खजाना है. इस खजाने से निकले कई आविष्कार के वीडियोज़ हमने और आपने देखे हैं, पर इन दिनों एक ऐसा वर्स्ट इन्वेंशन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी ने घास काटने की मशीन का इंवेंशन किया है. छोटी सी कार जैसे दिखने वाली मशीन को पकड़ने के लिए लोहे की रॉड से जोड़ा गया है. देखने में बिल्कुल ऐसा लग रहा है कि, जैसे ही यह शख्स इस कार नुमा मशीन को आगे बढ़ाएगा और बगीचे की लम्बी घास कटती चली जाएगी, लेकिन आगे जो हुआ उसे देख कर कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएगा.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही इस शख्स ने घास काटने की मशीन को आगे बढ़ाया, ये मशीन इतनी तेजी से भागने लगी और उस शख्स को घसीटते हुए अपने पीछे ले गई. मशीन को पकड़े हुए ये शख्स रोड तक घिसटता चला जाता दिख रहा है और आखिर में डस्टबिन में टकराकर घास काटने की मशीन रुक जाती है. वीडियो के आखिरी में यह शख्स जिस तरह उठकर देख रहा है ऐसा लग रहा है मानो, उसे समझ ही ना आया हो कि ये हुआ क्या. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को RVCJ नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अरे थम जा भाई’. इस मजेदार वीडियो को देखकर नेटिजंस हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ‘मिस्टर बीन ने इंस्टा रील बनाई है’. तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जमीनी सुपरमैन बनाने की निंजा टेक्निक’. वही इंटरनेट यूजर्स हंसी वाली इमोजी के साथ इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं.
* “”Bikini में घूम रहीं विदेशी लड़कियों के बीच अचानक लहंगा चुन्नी में पहुंच गई महिला, देखें रिएक्शन
* ‘ट्रेन की छत पर चढ़ने की कैसे जुगाड़ भिड़ा रही थी महिला, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
* “सफेद बाघों के सामने थे कई लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख थर्र-थर्र कांपने लगेगा कलेजा
देखें वीडियो- करीना कपूर खान बांद्रा में हुईं स्पॉट, देखें खास अंदाज