मारुति-सुजुकी के खरखौदा प्लांट का शिलान्यास 28 को
सोनीपत, 23 अगस्त (हप्र)
एचएसआईआईडीसी के चीफ कोर्डिनेटर सुनील शर्मा ने मंगलवार को कहा कि खरखौदा के आईएमटी में स्थापित होने वाले मारुति-सुजुकी उद्योग का शिलान्यास 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद होंगे। इसके अलावा प्रदेश के सांसदों, मंत्री तथा विधायकों को भी न्योता दिया गया है। करीब 900 एकड़ में फैला खरखौदा आईएमटी दुनिया का सबसे बड़ा औैद्योगिक क्षेत्र होगा। उन्होंने कहा कि यहां उद्योगों की स्थापना से करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
राई में पत्रकारों से बातचीत में सुनील शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीब चार वर्ष के अथक प्रयास के बाद इस उद्योग को खरखौदा में लाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आईएमटी क्षेत्र के पूर्ण हो जाने से पूरे क्षेत्र की कायाकल्प होगी। इस क्षेत्र में लगभग एक हजार इकाइयों को प्लाटों का आवंटन किया जा चुका है और अन्य के लिए प्रक्रिया जारी है। इतनी बड़ी कंपनी की स्थापना से इस क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश के करीब 2.5 लाख परिवारों में से करीब 50 हजार लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होगा।