मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
business

नेपाल में उद्योग लगाने का भारतीयों को न्योता

गुरुग्राम, 23 अगस्त (निस)

नेपाल और भारत के व्यापार को बढ़ाने को लेकर ‘इन्वेस्ट इन नेपाल इन्वेस्ट इन फ्यूचर’ कार्यक्रम आयोजन गुरुग्राम में किया गया। इसमें नेपाल के भारत में राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा, मिस्टर ऑफ इकोनॉमिक्स नीता पोखरेल अर्याल, कांसलर बद्रीप्रशाद तिवारी ने शिरकत की।

नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार होने के साथ-साथ विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत है। नेपाल में जितना भी आयात दूसरे देशों से होता है उसका 65% केवल भारत से होता है । भारत नेपाल को अन्य देशों के साथ व्यापार करने के लिए पारगमन सुविधा भी प्रदान करता है। नेपाल अपने समुद्री व्यापार के लिए कोलकाता बंदरगाह का उपयोग करता है। भारतीय कंपनियां नेपाल में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में संलग्न हैं, इन कंपनियों ने नेपाल में बिजली पर्यटन और सेवा क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। उन्होंने उद्योगपतियों को आमंत्रित किया की यदि वे नेपाल में अपना कोई यूनिट लगाते हैं तो नेपाल सरकार बहुत सारी सुविधाएं उन्हें देने का प्रयास करेगी। उन्होंने वहां लगने वाले उद्योगों को इनकम टैक्स तथा अनेक प्रकार के टैक्सों में भी काफी छूट का आश्वासन भी दिया।

फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल दीपक जैन ने अपने संबोधन में कहा कि नेपाल भारत का एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है और सदियों से हमारे भौगोलिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंध बहुत ही मजबूत रहे हैं । भारत नेपाल मित्रता दोनों देशों के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंधों का आधार है। भारत नेपाल की खुली सीमा दोनों देशों को व्यापार और सहयोग में काफी सुगमता प्रदान करती है । फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के इंटरनेशनल अफेयर्स एंड फ्री ट्रेड जोन कमेटी के चेयरमैन हितेंद्र मेहता ने कहा कि दोनों देशों के पारस्परिक व्यापारिक संबंध जितने बेहतर होंगे यह दोनों देशों के हित में होगा। उन्होंने नेपाल के राजदूत से वहां की औद्योगिक नीति तथा उद्योगों को मिलने वाली छूट के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने नेपाल में कारों के इंपोर्ट पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को भी कम करने के लिए सुझाव दिया।

उद्योगपतियों ने रखी अपनी बात

फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रांत महासचिव दीपक मैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि नेपाल अपने यहां ऑटो इंडस्ट्री को प्रमोट करता है तो भारत आज टेक्नोलॉजी और ऑटो पार्ट्स में बहुत बड़ा मार्केट है और नेपाल को अन्य देशों की अपेक्षा भारत से उपकरण और टेक्नोलॉजी बड़ी ही सुगमता से और बहुत ही कम दामों में उपलब्ध हो सकती है । दीपक मैनी ने नेपाल से आए सभी अतिथियों को हरियाणा और आसपास के सभी राज्यों में स्थापित उद्योगों तथा उनमें बनने वाले कल पुर्जों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हुए एफआईआई गुरुग्राम के महासचिव डॉ. एस.पी. अग्रवाल ने कहा कि दोनों देशों को व्यापार की सुगमता की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button