मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

रियल टाइम्स फॉलोअप: बिजली के तारों से कई मार्गों को मुक्त करने का टेंडर इसी सप्ताह होगा फाइनल

रायपुर(realtimes) राजधानी रायपुर के कई मार्गाें के बिजली के तार इसी माह से अंडर ग्राउंड होने लगेंगे। इसके लिए टेंडर हो गया है। इसका तकनीकी टेंडर तो खुल गया है, लेकिन अभी प्राइस वाला टेंडर बाकी है। इसको 12 अगस्त को खोलने के बाद ठेका फाइनल होगा और इसी माह से काम भी प्रारंभ हो जाएगा। जो योजना बनी है उस पर भी महंगाई की मार भी पड़ी है। जब चार माह पहले मार्च में योजना बनाई गई थी, तब इसके लिए 25 करोड़ का स्टीमेट बना था, लेकिन अब योजना में 31 करोड़ लग रहे हैं। छह करोड़ की अंतर की राशि भी स्मार्ट सिटी ने छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी को दे दी है।

राजधानी रायपुर के ज्यादातर मार्गों में बिजली के तारों का जाल बिछा हुआ है। इसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर बाजारों के तारों से ज्यादा परेशानी होती है। करीब डेढ़ दशक पहले बाजारों को तारों से मुक्त करने की योजना बनाई गई, लेकिन यह योजना पूरी नहीं हो सकी। अब एक बार फिर से योजना बनाई गई है। इस बार योजना के पूरे होने की संभावना है। क्योंकि इस बार तो बकायदा इसके लिए फंड भी दे दिया गया है। पिछली योजना में फंड की कमी के कारण योजना खटाई में पड़ गई थी। इसके लिए आधा दर्जन मार्गों का चयन किया गया है।

बढ़ गया छह कराेड़ बजट

स्मार्ट सिटी को जब छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने योजना के लिए मार्च 2022 में स्टीमेट बनाकर भेजा, तब इसके लिए 25 करोड़ लग रहे थे। ऐसे में स्मार्ट सिटी ने 25 करोड़ का फंड दे दिया, लेकिन जब योजना को प्रारंभ करने की बारी आई तो मालूम हुआ कि बजट में बिल्डिंग मटेरियल महंगे होने के कारण छह करोड़ का इजाफा हो गया है। ऐसे में पॉवर कंपनी ने अंतर की राशि की मांग स्मार्ट सिटी से की तो स्मार्ट सिटी ने यह राशि भी दे दी। इसके बाद नए सिरे से टेंडर किया गया।

ये मार्ग होंगे तारों से मुक्त

जिन आधा दर्जन मार्गों को पहले चरण में तारों से मुक्त करने के लिए चुना गया है, उसमें सबसे अहम जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड है। इसी के साथ जयस्तंभ चौक से फाफाडीह तक भी तारों को हटाकर अंडरग्राउंड किया जाएगा। राजीव गांधी मार्ग से शास्त्री चौक के साथ ही लाखेनगर से तीन तरफ के मार्ग पहला लाखेनगर से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक, लाखेनगर से आमापारा और लाखेनगर से जोन पांच कार्यालय होते हुए वंदना आटो तक का मार्ग शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button