मंत्री अकबर ने भोरमदेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- मेरा भी इस मंदिर से विशेष लगाव

प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की
कवर्धा(realtimes) छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातत्विक व जनआस्था के केन्द्र बाबा भोरमदेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के समृद्धि और खुशहाली के लिए प्र्रार्थना की। उन्होने शिव जी का विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया और महाआरती में शामिल भी हुए।
उन्होने कहा कि कबीरधाम का भोरमदेव मंदिर एक जनआस्था का विशाल केन्द्र है। यहां सदियों से पवित्र सावन माह में पदयात्रा और कावंडियों द्वारा मां नर्मदा सहित अन्य पवित्र स्थलों से जल लाने की परम्परा है। उन्होने कहा कि मेरा भी इस मंदिर से विशेष लगाव और आस्था है। जब भी कोई अवसर मिलता है, यहां आने का तो समय निकाल कर यहा विधिवत पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने जरूर आता हूँ। इससे मुझे मन में शांति और आंनद की अनुभूति भी होती है।
उल्लेखनीय है कि पवित्र श्रावण मास चल रहा है। पूरे सावन माह में बाबा भोरमदेव मंदिर और कवर्धा के प्राचीन बुढ़ा महादेव मंदिर में पदयात्रा कर हजारों कांवडिया और श्रद्धालुगण यहां आते है। श्री अकबर ने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में आए सौकड़ों श्रद्धालुओं से भेंट-मुलाकात करते हुए सभी का अभिवादन किया।
इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनधि विशेष रूप से उपस्थित थे।