मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
VideoViral

इस छोटे से बच्चे का कॉन्फिडेंस देख हैरान रह जाएंगे आप, नेटिजंस कर रहे हैं कमाल के कमेंट्स

बच्चे का एटीट्यूड देखकर हो जाएगा दिल खुश, वायरल हो रहा है VIDEO

इंटरनेट पर रोजाना कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. कुछ हमें हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर हम मोटिवेट हो जाते हैं. इसी तरह से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे देखकर ना सिर्फ आपको हंसी आएगी, बल्कि आप इस बच्चे के एटीट्यूड को देखकर इससे सीखना भी चाहेंगे. दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो हाल ही में शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा पेट्रोल पंप पर जाकर बड़े ही रौब से बात करता हुआ नजर आ रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं इस बच्चे का यह धांसू एटीट्यूड.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

वीडियो शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन

इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है और इसे पोस्ट कर लिखा गया है. ‘मेरा दोस्त अपनी सैलरी मिलने के बाद.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 10 से 11 साल का बच्चा कार में बैठा हुआ नजर आ रहा है और पेट्रोल पंप पर जाकर वह पेट्रोल डलवाने की बात करता है. जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाली लड़की पूछती है कि कितने का पेट्रोल डलवाना है, तो यह बड़े ही रौब में कहता है कि आप कितने का पेट्रोल डाल सकती हैं.

बच्चे की इस बात को सुनकर वो लड़की भी हंसने लगती है. इसके बाद वह अपने साथ बैठे शख्स से पूछता है कि कितने का पेट्रोल डलवाना है फिर उस लड़की को कहता है कि 500 रुपए का पेट्रोल डाल दो. हालांकि, बाद में उसे बुलाकर कहता है कि पेट्रोल नहीं डीजल डालना है. कुछ भी हो भाई बच्चे का एटीट्यूड गजब का है और इसे देखकर यूजर्स भी बड़े मजे ले रहे हैं.

बस इतना ही एटीट्यूड चाहिए 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया बच्चे का यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है और हजारों लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘जलवा है बिल्लू पाजी का.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘एटीट्यूड देख रहे हो इस बच्चे का.’ तो दूसरे यूजर ने इस पर बच्चे को ट्रोल करते हुए कहा कि, ‘पैसे है या बाद में दीदी बोल कर सॉरी बोल गया.’ एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करके लिखा कि, ‘यह तो बड़ा होकर प्रधानमंत्री बनेगा देख लियो.’

* “”इनके प्यार के सामने न ‘घुटना’ आड़े आया न उम्र, VIDEO देख आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा

* ‘आलिया भट्ट की मदद से दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सचेत, कभी न शेयर करें अपना OTP

* “ट्रेन की स्पीड में दौड़ाया ठेला, रियल लाइफ में इस खतरनाक स्टंट के पीछे की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

देखें वीडियो- जैकलीन फर्नांडीज ब्लू ड्रेस में आईं नज़र, नए लुक में लगी बला की खूबसूरत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button