
लोकसभा में देश में बढ़ती मंहगाई और खाद्य पदार्थों पर भारी जीएसटी लगाने का विरोध करना कांग्रेस के चार सांसदों को भारी पड़ गया है। इन मुद्दों पर लोकसभा में विपक्ष के लगातार हंगामे के बीच आज सदन से चार कांग्रेस सांसदों- मणिक्कम टेगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
सोमवार दोपहर बाद लोकसभा में स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेन्द्र अग्रवाल ने नियम 374 का हवाला देते हुए जानबूझकर लगातार सदन के कार्य में बाधा डालने, अध्यक्ष के प्राधिकार की उपेक्षा करने और सदन के नियमों का दुरुपयोग करने के आरोप में कांग्रेस के मणिक्कम टेगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास के नाम लिए और इनके निलंबन का प्रस्ताव दिया, जिस पर सर्वसम्मति से चारों सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।