business
Stock Market में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 269.27 अंक टूटकर 54,251.88 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,187.05 अंक पर खुला।
शेयर बाजार में अधिकतर कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ खुले। शेयर बाजार में मिडकैप में गिरावट और स्मॉलकैप में मामूली बढèत दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 36.49 अंक गिरकर सूचकांक 23,158.23 और स्मॉलकैप 11.21 अंक बढèकर 26,148.34 पर खुला।
गौरतलब है कि सोमवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 760.37 अंक की छलांग लगाकर 54521.15 अंक पर पहुंच गया था और इसी तरह एनएसई का निफ्टी 229.30अंक उछलकर 16278.50 अंक पर रहा था।