business
Stock Market में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

मुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को बढèत के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 174.47 अंक चढ़कर 53,688.62 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.2 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 16,018.85 अंक पर खुला। हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढèत दिखायी दी।
बीएसई का मिडकैप 41.33 अंक बढ़कर 22,795.04 अंक और स्मॉलकैप 37.25 अंकों की बढ़तके साथ 25,827.96 अंकों पर खुला। गौरतलब है कि बीते दिन बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 372.46 अंक टूटकर 53,514.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.65 फिसलकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15,966.65 अंक पर रहा।