business
4,389 करोड़ आयात शुल्क चोरी में ओप्पो को नोटिस

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (एजेंसी)
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो को 4,389 करोड़ रुपये की आयात शुल्क चोरी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ओप्पो इंडिया को यह नोटिस जब्त दस्तावेजों के आधार पर 8 जुलाई को जारी किया गया।
मंत्रालय के अनुसार, ग्वांगडोंग ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी ओप्पो मोबाइल्स इंडिया की जांच के दौरान डीआरआई ने करीब 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है। इस बारे में ओप्पो इंडिया ने एक ई-मेल के जवाब में कहा कि इस मामले में उसका ‘अलग दृष्टिकोण’ है और कंपनी कानूनी उपायों समेत उचित कदम उठाएगी।