मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

भारी बारिश से सड़क जाम, विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खुलवाया रास्ता

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले के माटवाडा और बेलचर मार्ग पर रविवार देर रात भारी बारिश के चलते एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसमें आम लोगों के वाहनों के साथ एक एम्बुलेंस और विधायक विक्रम मंडावी का काफिला भी फंस गया। बारिश लगातार जारी थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर होती जा रही थी।

ऐसे समय में विधायक विक्रम मंडावी ने खुद पहल करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क से पेड़ हटाने का निर्णय लिया। उन्होंने बिना समय गंवाए कुल्हाड़ी और आरे की मदद से ग्रामीणों के साथ पेड़ को काटना शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता साफ हो सका। इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

इस प्रयास में आसपास के गांवों के लोग भी सक्रिय रूप से जुड़े। उन्होंने भीगते हुए विधायक का साथ दिया। विधायक मंडावी ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि “आपदा के समय सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए, यही असली जनसेवा है।” एम्बुलेंस को पहले सुरक्षित निकाला गया, जिससे मरीज को समय पर इलाज मिल सका। अन्य वाहन भी धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button