City
दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने मोदी सरकार के सफल 11 वर्ष पूरे होने पर सदर बाजार मंडल में लगी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन और अवलोकन

रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सदर बाजार मंडल, रायपुर में लगे प्रदर्शनी का रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने उद्घाटन और अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह संकल्प से सिद्धि तक मोदी सरकार के सफल 11 वर्ष हैं।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र को एक नई दिशा दी है।
मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और ऐतिहासिक निर्णयों ने इन 11 वर्षों में देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है।
विश्व में भारत एक नई और सशक्त पहचान स्थापित कर चुका है इस पर हम सभी को गर्व है।