मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

अबूझमाड़ में 26 नक्सलियों का एनकाउंटर, 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी ढ़ेर- Hum Samvet

नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 26 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। नक्सलियों का टॉप कमांडर बसवा राजू भी मारा गया है।

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सली मारे गए। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों का टॉप कमांडर व डेढ़ करोड़ का इनामी बसवा राजू भी इस एनकाउंटर में मारा गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। इसी आधार पर फोर्स को रवाना किया गया था। अबूझमाड़ के बोटेर पहुंचते ही जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 26 को ढ़ेर कर दिया।

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी एनकाउंटर और 26 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक फायरिंग में 1 जवान घायल हुआ है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, एक सहयोगी शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर अब भी मुठभेड़ चल रही है।

मुठभेड़ के दौरान, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से AK-47 राइफलें और विस्फोटक सहित कई आधुनिक हथियार बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि यह नक्सलियों के नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल नक्सली इलाके में आतंक फैलाने के लिए करते थे। बता दें कि छत्तीसगढ़, खासकर बस्तर संभाग का अबूझमाड़ क्षेत्र, लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र रहा है। राज्य सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। इस मुठभेड़ को सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button