national
आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम ने बढ़ाया जवानों का हौसला

आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम ने बढ़ाया जवानों का हौसला
जवानों के बीच पीएम मोदी, जवानों ने जय हिंद के नारे लगाए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने यहां ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों से बातचीत की और सफल एयर स्ट्राइक को लेकर बधाई भी दी। पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक रहे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की। इससे पहले सोमवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों सेनाओं के जवानों की तारीफ की थी। जवानों के बीच पी मोदी पहुंचे, तो जवानों ने जय हिंद के नारे लगाए।