मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

चार वर्ष के मासूम के सीने में एयरगन से निकले दाे एमएम का छर्रा फंसा

कोंडागांव। जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियागांव में चार साल का मासूम प्रियांशु घर के आंगन में खेलने के साथ ही वह शरारत कर रहा था। बस इसी बात से उसके छोटे दादा को गुस्सा आ गया। उन्होंने घर पर रखी एयरगन बच्चे पर तान दी। जिससे डर की वजह से बच्चा यहां वहां भागने लगा। दादा पहले उसे डराया फिर एयरगन चला दी। गन से निकला छर्रा बच्चे के सीने पर लगा, जिससे वह घायल हो गया और बेहोश होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता मौके पर पहुंचे। उन्होंने फौरन बच्चे को केशकाल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे किया। जिसमें पता चला कि सीने के ठीक नीचे मांसपेशियों में 2 एमएम का छर्रा फंसा हुआ है। केशकाल में छर्रा निकालने की कोशिश की गई लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उसे फौरन कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल बच्चे की स्थिति ठीक है। डॉक्टर डीके बिसेन ने बताया कि बच्चे की स्थिति ठीक है। छर्रा लगने के बाद शरीर के अंदर और बाहर दोनों तरफ से खून नहीं निकला है। 2 एमएम के छर्रा को जितनी जल्दी निकाल लिया जाए उसके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। वरना इसका जहर धीरे-धीरे शरीर में फैल सकता है, और जान का खतरा हो सकता है। केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने कहना है कि हमें भी जानकारी मिली है, दादा ने एयरगन चलाई है, थाना प्रभारी परिजनों का बयान ले रहे हैं। जांच पूरी हो जाए, फिर कार्रवाई करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button