Top News
हरियाणा में कमल की हैट्रिक ,जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का बोलबाला
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के रुझानों और नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है। हीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के रुझानों में बहुमत मिल चुका है। यहां बीजेपी और पीडीपी पीछे चल रही है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी। हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी पहले भी यह भरोसा जता चुकी थी कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पढ़िए मतगणना से जुड़े हर बड़े अपडेट्स
‘प्रधानमंत्री मोदी सब पर भारी’, गरजे गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, “एक प्रधानमंत्री मोदी सब पर भारी… हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया। उन्होंने राहुल गांधी के जुमलों पर भरोसा नहीं किया… हरियाणा में कहीं भी जुमले नहीं चले, हरियाणा की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया।”
उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू कश्मीर के सीएम-फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें…यहां ‘पुलिस राज’ नहीं बल्कि ‘लोगों का राज’ होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। मीडिया को आजादी मिलेगी। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा। मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे…मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे।” हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे दुख है कि वे (कांग्रेस) जीत नहीं पाए (हरियाणा में)…मुझे लगता है कि यह उनके अंदरुनी विवादों के चलते हुआ।”
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट जीती
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल की।
हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे: तनवीर सादिक
श्रीनगर: ज़दीबल विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विजयी उम्मीदवार तनवीर सादिक ने अपनी जीत पर कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का आभारी हूं… मुझे यह जनादेश देने और मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। नेशनल कॉन्फ्रेंस को जिस तरह से जनादेश मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। हम श्रीनगर, कश्मीर के लोगों के आभारी हैं… हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।”
जनता काम करने वालों के साथ चलने के लिए तैयार-मनोज तिवारी
दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “…मैंने सबसे कहा कि ग्राउंड की सच्चाई कुछ अलग है। जो लोग टी.वी चैनलों या लिविंग रूम में बैठकर बातें कर रहे हैं उनकी बातों से जमीनी हकीकत मेल नहीं खाती है… हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में मैंने ऐसा सैलाब देखा कि अन्य लोगों की बातों से मैं कंफ्यूज्ड हो जाता था… अभी रुझान आ रहा है, मैं अभी तो कुछ नहीं कहना चाहता हूं… लेकिन हमें ऐसे नतीजे की रुपरेखा पहले से ही दिखाई दे रही थी। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जनता काम करने वालों, सच्चाई के साथ चलने वालों के साथ चलने के लिए तैयार है..