कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद कल, चेम्बर का समर्थन नहीं
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध
रायपुर, छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस की बर्बरता के चलते प्रशांत साहू की हत्या की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 21 सितंबर, शनिवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि यह बंद सभी की सुरक्षा के लिए है और सभी को इस बंद का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि लोग एक दिन के लिए अपना व्यवसाय और कार्य रोककर इस बंद में हिस्सा लें।
दीपक बैज ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। अपराधों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिसके कारण हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और चाकूबाजी जैसी घटनाएं प्रदेश में आम हो चुकी हैं, जिससे भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने कवर्धा के लोहारीडीह में लापता लोगों का मामला उठाते हुए कहा कि राज्य में पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत हो जाती है और उसके शरीर पर चोट के निशान मिलते हैं। साथ ही, राजधानी रायपुर में भी महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों का उल्लेख करते हुए दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने के सभी प्रयास किए, लेकिन सरकार ने उनकी आवाज को अनसुना किया। मजबूरी में कांग्रेस ने राज्यव्यापी बंद का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने सभी नागरिकों, व्यापारियों और उद्योगपतियों से अपील की है कि वे एक दिन के लिए अपने कामकाज को रोककर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध में शामिल हों।
बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सभी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में बंद को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। कांग्रेस पार्टी ने व्यवसायिक संगठनों को भी पत्र लिखकर बंद का समर्थन करने का आग्रह किया है। सभी वरिष्ठ नेता अपने गृह जिलों में व्यापारियों और आम जनता से शांतिपूर्ण ढंग से बंद में शामिल होने की अपील करेंगे।
चेम्बर का समर्थन नहीं
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 21 सितंबर 2024 को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ बंद के समर्थन पर अपनी असमर्थता जताई है। चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजा गया पत्र 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे चेम्बर कार्यालय को प्राप्त हुआ। इस पत्र में कांग्रेस ने 21 सितंबर को होने वाले बंद का समर्थन करने का आग्रह किया है।
चेम्बर के पदाधिकारियों ने बताया कि बंद का समर्थन करने का निर्णय कार्यकारिणी का क्षेत्राधिकार है, लेकिन इतने कम समय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं है। इसके अलावा, चेम्बर से प्रदेश के छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी, फल-सब्जी विक्रेता और दूध व अन्य कच्चे सामान के व्यापारी जुड़े हुए हैं। अचानक बंद का आह्वान करने से इन व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
चेम्बर ने स्पष्ट किया कि इतने कम समय में बिना किसी पूर्व सूचना और व्यापारिक संघों की बैठक लिए बिना बंद का समर्थन करना संभव नहीं है।
इन संगठनों ने किया समर्थन
मालवीय रोड व्यपारी संघ
बंजारी चौक व्यपारी संघ
मर्चेंट एसोशियन गोल बाजार
कपड़ा लाइन व्यपारी संघ गोल बाजार
गोल बाजार व्यपारी महासंघ
अनाज लाइन व्यपारी संघ गोल बाजार
किताब पुस्तक विक्रेता संघ