मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
City

जलती चिता के पास बैठकर तांत्रिक क्रिया करते महिला सहित तीन गिरफ्तार

बिलासपुर । बिलासपुर के सिरगिट्टी मुक्तिधाम में जादू – टोना करने का मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार किया गया था। शव का अंतिम संस्कार करके परिजन घर लौट गए, लेकिन देर रात वहां एक महिला सहित तीन लोग पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ये तीनों जलती चिता के पास बैठकर तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने तीनों को मौके पर रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।

बताया गया कि महिला तांत्रिक क्रिया करने के लिए महिला जैतल उज्जैन से बिलासपुर पहुंची है। वहीं, दो अन्य लोग स्थानीय निवासी हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।

Related Articles

Back to top button