मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

CG- गांव के खेत में मिला मगरमच्छ.. वन अमला नहीं पहुंचा, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बांध में छोड़ा..








बिलासपुर। शनिवार सुबह के वक्त रतनपुर राम टेकरी के पास स्थित बिकमा तालाब के बाजू में स्थित खेत में धान की फसल के बीच पानी मे मगरमच्छ लोट रहा था। ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ को देखते ही मोहल्ले में बात फैल गई। लोग घरों से खेतों की ओर दौड़ने लगे। पूरी तरह वयस्क यह मगरमच्छ करीब 9 फीट लंबा था।

खेत के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। इसी बीच युवकों ने मोबाइल के जरिये सूचना वन विभाग के अफसर को दी। वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लोगों ने खुद ही रेस्क्यू में जुट गए। मगरमच्छ को पकड़ा और फिर उसे एक ऑटो में भरकर खूंटाघाट बांध में छोड़ आये।

 






Related Articles

Back to top button