मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

हाथियों का आतंक: पिता-बेटी समेत चार लोगों को उतारा मौत के घाट

जशपुर। दंतैल हाथी ने चार लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मरने वालों में 3 लोग एक ही परिवार के हैं। वही एक पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है। बताया जा रहा है कि रात में हाथी ने घर को भी तोड़ दिया है। पूरा मामला बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंधेरे में देर रात 12 बजे हाथी ने हमला किया है। घर में सो रहे बाप-बेटी और चाचा को हाथी ने पटक पटककर मारा है। आवाज सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उस पर भी हाथी ने हमला कर दिया। मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी (35), बेटी रवीता सोनी (9), चाचा अजय सोनी (25), पड़ोसी अश्विन कुजूर (28) हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया। जब इन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि झगड़ा हो रहे हैं। झगड़ा छुड़ाने के लिए चाचा जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया। इस दौरान तीनों की चीख सुनकर पडोसी भी यही सोचकर वहां पहुंचा था।

लाइट होती तो बच जाती लोगों की जान

रात में हाथी मित्र दल की गाड़ी भी आई थी। कुछ समझ पाते इससे पहले हाथी ने हमला कर दिया। रात में लाइट नहीं थी। लगातार लाइट कटौती होती है। गांव अंधेरे में डूबा रहता है। अगर लाइट होती तो हाथी नजर आ जाता और लोगों की जान बच जाती।

4 वन परिक्षेत्र में 38 हाथी घूम रहे

डीएफओ जितेंद उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग और हाथी मित्र दल लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, लेकिन जिस दंतैल हाथी ने हमला किया है, इसकी आदत घर तोड़ना और इंसानों पर हमला करने की हो गई है। जिले में 4 वन परिक्षेत्र में 38 हाथी घूम रहे हैं। इस हाथी को दूसरे जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है।

डीएफओ ने बताया कि चारों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिवारों को 25-25 हजार तत्काल मुआवजा राशि दी गई है।

Related Articles

Back to top button