मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

बस और कार की भीषण टक्कर, छह की मौत

इटावा, चार अगस्त (ए)। यूपी के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग इस हादसे में घायल हो गए। रायबरेली से दिल्ली जा रही स्लीपर बस के सामने डिवाइडर पार कर अनियंत्रित कार अचानक आ गई, जिससे टकराकर बस 50 फीट गहरी खंदी में पलट गई।हादसे पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में सात लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20-25 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई। कुल सात लोगों की मौत हुई है।उन्होंने बताया कि कार सवार को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई थी। सामने आ रही बस उससे टकराकर खंदक में चली गई। छह लोगों की मौत हुई है। बाकी सभी का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button