national
नीट-यूजी मामला: सीबीआई ने प्रश्नपत्र हल करने की आरोपी रिम्स की एमबीबीएस छात्रा को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली: 19 जुलाई (ए) सीबीआई ने शुक्रवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के प्रथम वर्ष की एमबीबीएस छात्रा को कथित तौर पर ‘‘सॉल्वर मॉड्यूल’’ का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र हल करने वाला ये गिरोह एक इंजीनियर के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसने नीट-यूजी प्रश्नपत्र चुराए थे।