बस्तर में शाम तक 63 प्रतिशत वोट, आंकड़ा बढ़ेगा 70 तक

250 मतदान केंद्रों का आंकड़ा आना बाकी
रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के शाम पांच बजे तक आंकड़े सामने आए हैं। इस समय तक 63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा है कि वोटों का आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि देर शाम तक करीब 250 बूथ के आंकड़े नहीं आए हैं। ये बस्तर के दूरदराज के इलाकों के मतदान केंद्र है। इस आधार पर माना जा रहा है कि बस्तर में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
पिछले चुनाव से अधिक वोटिंग
2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन 2024 के चुनाव में मतदान का आंकड़ा पिछले चुनाव से अधिक होना तय है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप के बीच होना तय माना जा रहा है। 2019 में बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज जीते थे, लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला। भाजपा ने भी नए प्रत्याशी के रूप में महेश कश्यप को उतारा है।