मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

MCD Mayor Election: AAP ने दिल्ली नगर निगम के लिए महापौर, उप महापौर के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान,जानें किन नेताओं को मिला मौका ?

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने देवनगर वार्ड से पार्षद महेश खींची को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर चुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया.पार्टी नेता गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमन विहार से पार्षद रविंदर भारद्वाज उप महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

इस वर्ष MCD महापौर का चुनाव आरक्षित श्रेणी के पार्षदों में से किया जाएगा. राय ने बताया कि खींची 2012 में आप की स्थापना के बाद से ही इससे जुड़े हुए हैं.महापौर का कार्यकाल एक वर्ष का होता है.

दोनों उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे.दिल्ली नगर निगम में 250 में से आप के 134 पार्षद हैं, जिसके कारण दोनों उम्मीदवारों की चुनावी राह मुश्किल प्रतीत नहीं होती.विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम में 104 पार्षद हैं. महापौर का चुनाव 26 अप्रैल को पार्षदों की बैठक में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button