मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

बिहार के दो स्थानीय नेता कांग्रेस में शामिल हुए

नयी दिल्ली: 16 अप्रैल (ए) बिहार के कुछ इलाकों में सक्रिय ‘विकासशील स्वराज पार्टी’ के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार चौधरी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

उनके साथ, एक और स्थानीय नेता और पेशे से नेत्र रोग विशेषज्ञ मनीष कुमार यादव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया।

मोहन प्रकाश ने कहा, ‘‘आज प्रेम कुमार चौधरी जी और डॉ. मनीष कुमार यादव जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रेम चौधरी जी अपनी ‘विकासशील स्वराज पार्टी’ का कांग्रेस में विलय कर रहे हैं। दोनों के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।’’

मोहन प्रकाश के अनुसार, प्रेम कुमार चौधरी निषाद समुदाय के बीच काम करते रहे हैं।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘मछुआरा समाज पूरी तरह से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ है। दोनों नेताओं के आने से कांग्रेस पार्टी के संगठन को और मजबूती मिलेगी। मैं कांग्रेस पार्टी में आप दोनों का स्वागत करता हूं।’’

Related Articles

Back to top button