मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा…

मुंबई, मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों ने घटना से पहले 3 बार इस जगह की ‘रेकी’ की थी.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.बिहार निवासी विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) रविवार को तड़के यहां बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के घर के बाहर गोली चलाने के बाद से फरार थे.

पुलिस ने बताया कि दोनों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले में माता नो माध गांव से गिरफ्तार किया गया.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय विक्की मोटरसाइकिल चला रहा था और पीछे बैठे सागर ने सलमान खान के घर पर कथित रूप से गोली चलाई थी.

Image Source : PTI

विमान से आरोपियों को लाया गया मुंबई

मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को सुबह एक विमान से यहां लाया गया.अधिकारी ने कहा कि उनकी चिकित्सा जांच के बाद उन्हें एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.अधिकारी ने बताया,”आरोपियों ने सलमान के घर के बाहर 3 बार टोह ली थी.”

Image Source : PTI

अनमोल की फेसबुक पोस्ट को लेकर पुलिस का खुलासा

रविवार को सुबह करीब 11 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट सामने आई, जिसमें गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया.उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने रविवार को कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया था.

Related Articles

Back to top button