मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

IPL का शेड्यूल बदला, अब टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगा

कोलकाता: देश में आईपीएल 2024 का क्रेज जारी है। ये टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगा, लेकिन अब BCCI ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मैच समेत कुल 2 मुकाबलों में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इनमें पहला बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच में किया गया है। ये मैच पहले 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल कर दी गई है। वहीं दूसरा बदलाव दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में किया गया है। इसे पहले 16 अप्रैल को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करवाया जाना था, मगर दिल्ली और गुजरात का ये मैच अब 17 अप्रैल को खेला जाएगा।

क्यों मैच की तारीख में हुआ बदलाव ?
लोकसभा चुनाव से पहले रामनवमी पर कोलकाता पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहती है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस सतर्क हैं। पिछले साल रामनवमी शोभायात्रा के दौरान राज्य के कई हिस्सों में दंगे हुए थे। तमाम तरह की शिकायतें आईं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त नहीं है। रामनवमी की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय है। इस वजह से कोलकाता पुलिस ने ईडन में 17 अप्रैल के बजाय किसी अन्य दिन मैच आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। वहीं 19 अप्रैल को बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। इसलिए मैच 17 अप्रैल के बजाय 16 तारीख को रखा गया है।

Related Articles

Back to top button