CG- हेड कांस्टेबल की बाजार में पिटाई..सादे कपड़ों में कर रहा था वसूली, बोला- अंदर करा दूंगा..

बस्तर। एक हेड कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बस्तर के मुर्गा बाजार में वह सादे कपड़ों में पहुंचा था। ग्रामीणों से पैसे मांगा, अंदर करने की धमकी दिया। साथ ही गाली-गलौज किया। एक ग्रामीण की पिटाई की। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दिया।
मुर्गा बाजार में ही मौजूद कुछ लोगों ने हेड कांस्टेबल की इस करतूत और उसकी पिटाई का वीडियो बना लिया। करीब 1 मिनट 47 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, हेड कांस्टेबल का नाम क्या है अभी यह स्पष्ट नहीं है।
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि, सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ में हेड कांस्टेबल ग्रामीणों को धमकी दे रहा है। उनसे कह रहा है कि इस बाजार का हेड कौन है। इतने में ही एक ग्रामीण ने कुछ कहा। जिसकी बात से नाराज होकर हेड कांस्टेबल पहले उसे धमकी दिया कि तू ज्यादा बात कर रहा है। फिर उसे जमीन पर पटककर मारने लगा। बस इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर डाली।