दबाकर हो रही इस इलेक्ट्रिक कार की सेल, Hyundai और Kia की नींद उड़ी, जानें इस हाई सेल कार की कीमत
BYD Seal: इन दिनों बाजार में ईवी कारों का क्रेज है। हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई BYD Seal को लोग जमकर खरीद रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने कहा है कि BYD Seal को लॉन्च के महज 15 दिनों के भीतर उसने इसकी 500 यूनिट की बुकिंग कर ली है। बता दें BYD की यह नई ईवी कार तीन वेरिएंट में आती है। न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर इसमें 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
सिंगल चार्ज पर मैक्सिमम 650 किलोमीटर की रेंज
इस नई ईवी कार में एडजस्टेबल सीटें हैं। कार के फ्रंट लुक को बेहद अट्रैक्टिव बनाया गया है। सील में फ्रंट स्टोरेज स्पेस और पीछे सामान रखने के लिए करीब 400 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। जिससे यह लॉन्च रूट कार बनती है। यह कार फैमिली के साथ लॉन्ग रूट पर सफर करने के लिए बेस्ट है। यह सिंगल चार्ज पर मैक्सिमम 650 किलोमीटर की रेंज देती ।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल
15.6 इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ
BYD Seal बाजार में 41 लाख रुपये से शुरू होकर 53 लाख रुपये कीमत तक ऑफर की जा रही है7 यह कार बाजार में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती है। कार में 15.6 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देती। इसमें फास्ट चार्जर का भी ऑप्शन मिलता है। कार में छह एयरबैग और सभी एलईडी लाइट मिलती हैं।