मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

बीजापुर बंद: बीजेपी नेता की मौत को लेकर सभी दुकानें बंद..कल नक्सलियों ने की थी हत्या..








बीजापुर। शादी समारोह से लौट रहे एक भाजपा नेता तिरुपति कटला की निर्ममता से हत्या कर दी। तिरुपति कटला भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सुरक्षाबलों ने आसपास सर्चिंग शुरू कर दी है।

भाजपा नेता तिरुपति कटला शुक्रवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने बीजापुर से 25 किलो मीटर दूर तोयनार गये हुए थे। वे शादी समारोह से वापस लौट रहे थे इसबीच नक्सलियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। धारदार हथियार गर्दन व छाती पर लगी जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गए। नक्सली हमले से गंभीर रूप से घायल हुए तिरुपति को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।






Related Articles

Back to top button