स्पेशल ओलम्पिक भारत मध्यप्रदेश के मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया
स्पेशल ओलम्पिक भारत मध्यप्रदेश के मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया
भोपाल
स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा दिनांक 25 से 29 फरवरी 2024 तक कानपुर उत्तरप्रदेश में पावर लिफ्टिंग शिविर के आयोजन में स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग दल खिलाड़ी श्री इमरान उज्जैन ने 01 रजत पदक, 02 कांस्य पदक, श्री कृष्णा यादव बुदनी सीहोर ने चतुर्थ स्थान, श्री रोहित मेहरा नरसिगपुर चतुर्थ स्थान, महिला खिलाड़ी कु साक्षी जैसवाल जबलपुर ने 02 कांस्य पदक कोच श्री सूरज चौरसिया श्रीमती मेघना सिंह के मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण से स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश ने 01 रजत पदक तथा 04 कांस्य पदक प्राप्त किया।
29 फरवरी 2024 पॉवर लिफ्टिंग दल के आगमन पर श्री दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश (ऑनलाइन) श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री राजेंद्र सहा. खेल निर्देशक बारस्कर एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी, श्रीमती स्नेहलता बारस्कर, कु इशिका दीक्षित, श्री राजेश करोले, श्री आनंद दुबे, श्री भूपेंद्र भट्ट, श्रीमती डिंपल कटरे, कु प्रियंका जोनवाल, कोच एस ओ भारत मध्यप्रदेश श्री कमलेश रजक मीडिया प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश, अभिभावक श्रीमती सोनू यादव, की रोशनी यादव, श्री सुशील जैसवाल ने शुभ कामनाएं तथा आशीर्वाद दिया।
The post स्पेशल ओलम्पिक भारत मध्यप्रदेश के मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया appeared first on Cg Mp News Website.