भाटिया और वेलकम डिस्टलरी में एसीबी और ईओडब्लू की छापेमारी, 13 ठिकानों पर दबिश

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज सुबह एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्लू (आर्थिक अपराध शाखा) की टीमों ने प्रदेश के 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें भाटिया डिस्टलरी और वेलकम डिस्टलरी शामिल हैं।
दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाला मामले में ईडी के बाद ईओडब्लू तथा एसीबी की टीम रायपुर, दुर्ग, कोरबा तथा बिलासपुर में 13 ठिकानों में रविवार को तड़के छापे की कार्रवाई करने पहुंची है। जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई है उनमें तीन पूर्व आईएएस अफसर के अलावा कारोबारी, उत्तरप्रदेश, नोएडा स्थित होलोग्राम बनाने वाली कंपनी के अलावा डिस्टलरीज शामिल है। जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई है, उन लोगों के खिलाफ ईओडब्लू तथा एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत अपराध दर्ज की है।
ईओडब्लू, एसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक 13 अलग-अलग टीम बनाई गई। सभी 13 टीम का नेतृत्व राजपत्रित अफसर कर रहे थे। जिन लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई उनमें आबकारी विभाग के तत्कालीन विशेष सचिव भिलाई निवासी अरूणपति त्रिपाठी, पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास, कोरबा निवासी सहायक आबकारी आयुक्त सौरभ बख्शी, सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अनिल टूटेजा, विवेक ढांढ, आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह के अलावा कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, बिलासपुर स्थित वेलकम डिस्टलरीज में राजेंद्र जायसवाल के कार्यलय, नोएडा में होलोग्राम बनाने वाली कंपनी मेसर्स विधु गुप्ता, बिलासपुर, सारागांव स्थित मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेंट में भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, दुर्ग, कुम्हारी स्थित केडिया डिस्टलरी में नवीन केडिया तथा रायपुर, स्वर्ण भूमि स्थित टॉप सिक्युरिटीज में सिद्धार्थ सिंघानिया के ठिकानों में ईओडब्लू, एसीबी ने दबिश दी है।