मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

केन्या के लिए इतिहास रचने वाले मैराथन रनर केल्विन की 24 साल की उम्र में मौत, सड़क दुर्घटना में कोच ने भी तोड़ा दम

मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले और पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार केल्विन किपटुम की केन्या में मौत हो गई। पश्चिमी केन्या में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई है। 24 साल के केल्विन रात करीब 11 बजे कप्टागाट से एल्डोरेट जा रहे थे, तभी उनकी कार पलट गई। इसमें केल्विन के अलावा उनके रवांडा के कोच गेरवाइस हकीजिमाना की भी मौत हो गई।
सड़क हादसे में केल्विल की मौत
दुर्घटना के दौरान कार में तीन लोग सवार थे, दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल ले जाया गया। पश्चिमी केन्या के एल्गियो माराकवेट काउंटी के पुलिस कमांडर पीटर मुलिंगे ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि केल्विन एल्डोरेट की ओर जा रहे थे और गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला यात्री घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

मैराथल में रचा था इतिहास
बता दें कि केल्विन ने मैराथन में तब तहलका मचाया था जब उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में शिकागो में विश्व रिकॉर्ड 2:00:35 का समय लेकर स्वर्ण जीता था। उन्होंने साथी केन्याई एलियुड किपचोगे के पिछले रिकॉर्ड को 34 सेकंड से तोड़ा था। केल्विन उस समय सिर्फ 23 वर्ष के थे और केवल अपने तीसरे मैराथन में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। उन्होंने 2022 में वेलेंसिया और फिर अगले साल लंदन में भी विजयी अभियान जारी रखा।
पेरिस ओलंपिक के थे प्रबल दावेदार
केन्या के इस एथलीट ने घोषणा की थी कि वो 14 अप्रैल को रोटरडम में दो घंटे से कम में रेस पूरा करेंगे और ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बनने की कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। वो पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए प्रबल दावेदार थे। विश्व एथलेटिक्स ने किपटुम को हाल के समय के सबसे प्रभावशाली एथलीट के रूप में श्रद्धांजलि दी है।

Related Articles

Back to top button