CBSE Exam Guidlines में बदलाव, संस्था ने जारी किया सर्कुलर, पेरेंट्स के लिए खास निर्देश!

CBSC Exam Guidlines : 15 फरवरी से शुरू हो रहे सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में शहर से भी हजारों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं के एग्जाम में शामिल होंगे। इस बार स्टुडेंट की सेहत को लेकर बोर्ड ने पूरा ध्यान रखा है। अगर आप भी एग्जाम में शामिल हो रहे हैं और आप टाइप वन डायबिटीज (Guidlines for Diabetic Students) से ग्रसित हैं तो बिल्कुल भी टेंशन न लें।
आप अपने साथ शुगर टैबलेट्स, चॉकलेट, कैंडी, ग्लूकोमीटर और टेस्टिंग स्ट्रिप समेत कई चीजों को ले जा सकेंगे। CBSE के कंट्रोलर ऑफ एग्जाम डॉ संयम भारद्वाज ने डायबिटिक स्टूडेंट्स के लिए इसका सर्कुलर (Circular for diabetic students) जारी कर दिया है।
जरूरी दस्तावेज करने होंगे पोर्टल पर अपलोड
सर्कुलर के मुताबिक, इन चीजों को ले जाने के लिए स्टूडेंट्स को जरूरी डाक्यूमेंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड कराना होगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन या सबमिशन के समय टाइप वन डायबिटीज होने की जानकारी भी देनी होगी।
इसके साथ ही इंसुलिन पंप को एग्जाम के दौरान यूज करने के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट का रिकमंडेशन जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई के पोर्टल पर जाकर सर्कुलर को देखा जा सकता है। बताते चलें कि इस बार कानपुर सिटी में 26 सेंटर्स पर सीबीएसई के एग्जाम होने हैैं।
अभिभावकों को लेनी होगी अंडरटेकिंग
टाइप वन डायबिटीज से ग्रसित स्टुडेंट अगर एग्जाम में इंसुलिन पंप या ग्लूकोमीटर आदि को लेकर जा रहा है तो पैरेंट्स को अंडरटेकिंग लेनी होगी। यह स्पष्ट करना होगा कि स्टूडेंट द्वारा एग्जाम में लेकर जाए जा रहे इक्विपमेंट किसी भी तरह से कम्यूनिकेशन डिवाइस नहीं है। इसके अलावा सेंटर पहुंचने पर अपने पास मौजूद चीजों के बारे में सेंटर सुपरीटेंडेेंट को बताना होगा। सीबीएसई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में बताई गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर एक्शन लिया जाएगा।
इन चीजों को ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स
शुगर टैबलेट्स, चॉकलेट, कैंडी, फ्रूट्स (बनाना, एप्पल या आरेंज), स्नैक्स (सैैंडविच एंड हाई प्रोटीन डाइट), मेडिसिंस (डाक्टर्स की बताई हुई), वाटर बॉटल (500 एमएल), ग्लूकोमीटर एंड ग्लूकोज टेस्टिंगल स्ट्रीप, ग्लूकोज मॉनिटरिंग मशीन (सीजीएम), फ्लैश ग्लूकोज मॉनीटर (एफजीएम) और इंसुलिन पंप।