NIPUN Bharat Mission के तहत आप भी बना सकते है अपने बच्चे को जीनियस, जानिए ऐसे है संभव

NIPUN Bharat Mission: भारत सरकार पूरे देश में साक्षरता दर को बढ़ावा देने के लिए संभवतया हर प्रयास कर रही है। सरकार देश के हर एक बच्चे को शिक्षित करने और उसके माता-पिता को शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ने के लिए निपुण भारत मिशन (NIPUN Bharat Mission) चला रखा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य तीसरी कक्षा तक के बच्चों में बुनियादी सोच और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ावा देना है। इस मिशन के तहत सरकार का हर संभव प्रयास है कि आगामी 2026-27 तक हर तीसरी कक्षा के प्रत्येक बच्चे को बेसिक शिक्षा और गणितीय ज्ञान हो जाए। ताकि आगे चलकर भविष्य में बच्चों का सक्षम व तार्किक पूर्ण सोच के साथ विकास हो सके। इस Mission की शुरुआत 5 जुलाई 2021 को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा की गई थी।
तीन चरणों में होता है कार्यान्वयन
इस योजना को सफल साबित करने के लिए सरकार द्वारा अच्छा बजट भी तैयार किया गया है, ताकि योजना के परिसंचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। निपुण मिशन के तहत जिन बच्चो की उम्र 3 वर्ष से 9 वर्ष तक है और वह यदि तीसरी कक्षा तक में अध्ययन कर रहा है। तो उसको NIPUN भारत मिशन के तहत स्कूली शिक्षा कार्यक्रम व समग्र शिक्षा से जोड़ा जाएगा। जिसका कार्यान्वयन सभी प्रदेशों में 5 चरणों में होगा, जो कि सबसे पहले राष्ट्रीय, राज्य, जिला, ब्लाक और फिर अंत में स्कूल स्तर के नाम से जाने जाएंगे।
निपुण भारत मिशन के लाभ
अन्य विषयों के साथ जोड़ना सिखाना
गणित को जीवन के साथ जोड़ना सीखाना
सभी बच्चों को सहयोग पूर्ण शिक्षा देना
बच्चों की समस्याओं को समझना
गणित विषय को आनंद के साथ पढ़ना, सिखाना
गणितीय में संचार करना
बच्चों की पढ़ाई के लिए सही वातावरण प्रदान करना
कमजोर बच्चो पर विशेष फोकस करना
छात्र-छात्रा को साक्षर करने पर ध्यान दिया जाएगा
निपुण भारत मिशन का क्रियान्वयन
निपुण भारत योजना के तहत 3 साल प्री स्कूल की कक्षाएं संचालित की जाती है, जिसके बाद छात्रों को ग्रेड 1, ग्रेड 2 और ग्रेड 3 की कक्षाओं में बैठाया जाता है। कक्षा तीन तक स्कूल स्तर में प्रयास होता है कि हर छात्र पढ़ना, लिखना और गणित के सवाल हल करना सीख जाए, जिससे भाषा और गणित का बेहतर ज्ञान हो जाए।
यह भी पढ़ें: BUDGET 2024 में AYUSHMAN BHARAT YOJANA को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन लोगों को भी मिलेगा ₹5 लाख का फ्री इलाज!