मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
business

फरवरी में लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, NPS, FASTag से लेकर बैंकों में भी बदले नियम, जानें पूरी डिटेल

New Rules from February : कुछ ही दिनों में फरवरी का महीना शुरू होने वाला है। नए महीने के साथ नए नियम भी लागू होने वाले हैं, जिससे लोगों को कई झटके लग सकते हैं। नियमों में बदलाव होने से इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा।

बता दें कि अगले महीने से आम जनता से जुड़े कई नियमों में बदलाव (New rules come into effect from February) हो रहा है। एनपीएस, फास्टैग से लेकर एसबीआई स्पेशल होम लोन कैंपेन, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम तक में कई बदलाव होने वाले हैं।

इन नियमों में होगा बदलाव

1. FASTag KYC अनिवार्य

NHAI ने फास्टैग के नियमों में बदलाव करते हुए KYC को अनिवार्य कर दिया है। जिन वाहनों का FASTag पर KYC पूरा नहीं होगा, उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। 31 जनवरी तक फास्टैग की केवाईसी (FASTag KYC Mandatory) करना सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य है।

2. NPS खाते से पैसे निकालने के नियम

पीएफआरडीए (PFRDA) ने NPS अकाउंट से पैसे निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब एनपीएस खाताधारक कुल जमा राशि का केवल 25 फीसदी ही निकाल सकेंगे। साथ ही इस निकासी के लिए खाता 3 साल से ज्यादा पुराना होना चाहिए। 12 जनवरी 2024 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी।

3. SBI होम लोन

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) द्वारा अपने ग्राहकों को होम लोन पर 65 बीपीएस की विशेष छूट दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस पर छूट का भी फायदा मिल रहा है। 31 जनवरी 2024 तक ग्राहक इस खास छूट का लाभ उठा सकेंगे।

4. पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल एफडी

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए 444 दिनों की विशेष एफडी योजना (FD Scheme) शुरू की है। इसका नाम ‘धन लक्ष्मी 444 दिन’ है। इसमें निवेश करने पर आपको जमा राशि पर 7.60 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 31 जनवरी 2024 को इस योजना की समय सीमा  हो रही है।

5. IMPS नियमों में बदलाव

फरवरी की पहली तारीख से IMPS के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नए नियम के मुताबिक अब कोई व्यक्ति बिना किसी लाभार्थी का नाम जोड़े 5 लाख रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकता है।

इसके लिए एनपीसीआई ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था। नए नियमों के मुताबिक अब सिर्फ खाताधारक का खाता नंबर और मोबाइल नंबर जोड़कर 5 लाख रुपये तक की रकम एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।

6. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त

अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में निवेश करना पसंद करते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आ रहा है। आप SGB 2023-24 सीरीज IV में 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button