मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

“रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की नौंटकी कर रही भाजपा”, ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। बीजेपी 22 जनवरी को रामलला की प्राण  प्रतिष्ठा को उत्सव के रुप में मनाना चाहती है। पूरे देश में खास उत्साह देखा जा रहा है। लेकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी की इन तैयारियों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी ने क्या आरोप लगाया?

दरअसल ,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दक्षिण 24 परगना जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का नौटंकी शो कर रही है। उन्होनें कहा कि वो ऐसे उत्सवों का समर्थन नहीं करती हैं जो अन्य समुदायों को छोड़ देते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि वह लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में भरोसा नहीं करतीं। मुख्यमंत्री ने कहा मैं उन उत्सवों में भरोसा करती हूं जो सभी समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और एकता की बात करते हैं। भाजपा यह राम मंदिर उद्घाटन अदालत के निर्देश पर कर रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले नौटंकी शो के तौर पर ऐसा कर रही है। उन्होनें कहा “मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं करती।

22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छह हजार से ज्यादा लोगों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।  

Related Articles

Back to top button