मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

IAS डीडी सिंह का संविदा नियुक्ति निरस्त करने पूर्व MLA ने खोला मोर्चा

रायपुर। प्रदेश में सरकार बदलते ही पिछली सरकार के अधिकारियों के विरूद्ध स्वर मुखर होने लगे हैं इसी कड़ी में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह के विरूद्ध जबरदस्त प्रदर्शन और नारेबाजी की स्थिति उत्पन्न हुई है । पूर्व पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा में कार्यरत अधिकारी डीडी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अधिकारी को एक्सटेंशन न देते हुए संविदा नियुक्ति को निरस्त करने की गुजारिश की है। पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव स्तर पर काम कर रहे डीडी सिंह को कांग्रेसी मानसिकता का अधिकारी बताया।उन्होंने कहा कि कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए प्रयास करने के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जिससे भाजपा को विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button