मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
businessCity

साल के अंत में एक बार फिर सोना बना 65 हजारी

रायपुर. साल के अंत में एक बार फिर से सोना 65 हजार हो गया है। इस माह पहली बार सोना 2 दिसंबर को 65 हजार के पार हुआ था। इसके बाद कीमत लगातार कम होती रही, लेकिन अब वापस कीमत बढ़ने लगी है और  बंद हुए बाजार में कीमत 65100 हो गई। शेयर बाजार में मची उथल पुथल के कारण निवेशक अपना पैसा शेयर बाजार में लगाने के स्थान पर सोने और चांदी में लगाने लगे हैं। इसका बड़ा असर साेने और चांदी की कीमत पर लगातार पड़ा रहा है।
सोने की कीमत में इस साल बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पितृ पक्ष प्रारंभ होने के पहले जो सोना 61 हजार के करीब था, वह घटकर 58 हजार की तरफ चला गया और पांच अक्टूबर को कीमत 58600 रुपए जीएसटी के साथ हो गई। दस दिनों में कीमत दो हजार कम हुई, लेकिन इसके बाद कीमत वापस तेजी से बढ़ने लगी। एक सप्ताह में 12 अक्टूबर को पहले कीमत 60 हजार के पार हुई। इसके बाद फिर चार दिनों में ही कीमत ने 61 हजार का आंकड़ा भी पार कर लिया। 19 अक्टूबर को कीमत 61750 रुपए थी, एक ही दिन में कीमत 950 रुपए बढ़ी और 20 अक्टूबर को कीमत ने 62700 हो गई। इसके बाद सोने को 63 हजारी तक का सफर तय करने में एक सप्ताह का समय लग गया। इसके पहले मई में सोने की रिकॉर्ड कीमत 62900 थी। यह रिकॉर्ड 28 अक्टूबर काे टूटा और कीमत 63700 हो गई।
धनतेरस में थी कीमत 63 हजार
इस साल धनतेरस पर सोने की कीमत 63 हजार थी। हालांकि धनतेरस से पहले कीमत 63700 थी, धनतेरस में कीमत से 65 हजार तक जाने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। पिछले साल धनतेरस और पुष्य नक्षत्र और दीपावली के समय राजधानी रायपुर में सोने की कीमत 50 हजार दो सौ रुपए थी, जो इस साल मई में 62 हजार 900 रुपए हो गई थी और फिर अक्टूबर-नवंबर में कीमत 63 हजार के पार रही। दीपावली के बाद कीमत ने फिर रफ्तार पकड़ी और नवंबर के अंतिम सप्ताह में कीमत 63 हजार के पार होकर वापस 63700 पर पहुंची। पहली बार सोना 28 नवंबर को 64 हजारी बना और अगले दिन यह 64 हजार के पार हो गया। इसके बाद एक दिसंबर को कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया और कीमत 64 हजार के पार होकर 64500 हो गई। दो दिसंबर को बाजार खुला तो कीमत पहली बार 65 हजार के पार होकर 65350 हो गई है। इसके बाद कीमत 5 दिसंबर से कीमत कम होने लगी और 13 दिसंबर को कीमत 63 हजार तक चली गई। इसके बाद 14 दिसंबर से कीमत ने बढ़ने का रास्ता पकड़ा और अब कीमत वापस एक बार फिर से 65 हजार के पार हो गई है।
अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज का बड़ा असर
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के मुताबिक सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। भाव बढ़ने का मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा वर्तमान में ब्याज दर को स्थिर करना है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगामी माह में अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर घटाई जा सकती है। इसके परिणाम स्वरूप स्टॉकिस्ट एवं इन्वेस्टर्स ने सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने और चांदी में निवेश करना प्रारंभ कर दिया है, इसलिए सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button