CM साय के मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में लिखेंगे विकास की नई इबारत
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के नवरत्न मंत्री तय हाे गए हैं। एक दिन पहले ही राजभवन में सबने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। मंत्रियों में शामिल पुराने के साथ नए चेहरों का एक स्वर में कहना है, हमारी और सरकार छत्तीसगढ़ में विकास की नई इबारत लिखने का काम करेगी।
आठवीं बार जीतने वाले और छत्तीसगढ़ में चौथी बार मंत्री बने बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। पूरी लगन और ईमानदारी के साथ अपना काम करूंगा। कोई भी काम ऐसा नहीं करेंगे जिससे रायपुर और छत्तीसगढ़ की जनता का सर झुके। उन्होंने कहा, चुनावी वादों और मोदी की गारंटी को पूरी करने की गारंटी उनकी है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को विकासशील से विकसित बनाने पर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में गुंडों माफियाओं, अपराधियों, अवैध कब्जाधारियों का राज खत्म होगा और न्याय का राज शुरू होगा। यहां रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ को देश में नंबर वन बनाना ही उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा, मेरे लिए कोई भी विभाग अहम नहीं है, मुख्यमंत्री जिस भी विभाग की जिम्मेदारी देंगे, उसका काम पूरा लगन और ईमानदारी से किया जाएगा।
राज्य की बेहतरी के लिए होगा काम: रामविचार
एक बार फिर से मंत्री बनने वाले पूर्व में गृह विभाग तक का जिम्मा उठाने वाले रामविचार नेताम का कहना है, मंत्रियों को विभाग का आवंटन मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है। यह काम मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का है। हम सब मंत्री कैबिनेट के अंग हैं। सरकार में हम मुख्यमंत्री के सहयोग के लिए हैं। हमारा जो दायित्व होगा, जिस भी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, उसमें प्रदेश की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। हम सब मिलकर पीएम मोदी की गारंटी को जमीन पर उतारने के लिए काम करेंगे।
मुख्यमंत्री जो जिम्मेदारी देंगे, उसका निर्वहन करूंगा: दयालदास
एक बार फिर से मंत्री बनाए गए दयालदास बघेल का कहना है कि संगठन ने मुझे पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस समय तो हम सबकी की पहली प्राथमिकता विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की है। छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा को सभी 11 सीटों पर जीत दिलाने का काम करना है। मुझे मुख्यमंत्री और संगठन जिस भी विभाग की जिम्मेदारी देंगे, उसका निर्वहन किया जाएगा।
जनता की खुशहाली के लिए काम करेंगे: केदार
एक बार फिर से मंत्री बनने वाले केदार कश्यप का कहना है कि जब मैं शपथ ले रहा था तो मेरे मन में एक ही बात चल रही थी कि प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए काम करना है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हमारी पार्टी ने जो भी गारंटी दी है, उसे पूरा करना है। उन्होंने कहा, जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस में हताशा और निराशा के सिवाए कुछ नहीं है। कांग्रेस में उनके साथी ही साथ छोड़कर जा रहा है। भाजपा से कांग्रेस में गए आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है।
छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे: ओपी
आईएएस से राजनीति में आने के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री बने ओपी चौधरी का कहना है, 13 साल तक एक अधिकारी के रूप में जनता की सेवा करने का मौका मिला। अब एक मंत्री के रूप में राज्य के लिए काम करना है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। राज्य के लिए दीर्घकालीन योजनाएं बनाकर राज्य का विकास करेंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे राज्य को कर्ज के बोझ से न लदना पड़े। हर वर्ग के विकास के लिए काम होंगे। मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का काम होगा। हमारी सरकार सभी युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी। मैं अपना सौ फीसदी जनता के लिए दूंगा। श्री चौधरी ने कहा, चाणक्य का कहना था, अच्छे लोगों के राजनीति में न आने से पहला दुष्परिणाम ये होता है कि बुरे लोग अच्छे लोगों पर शासन करते हैं। मेरा मानना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीति बहुत महत्वपूर्ण होती है। राजनीति की चुनौतियां भी होती हैं। मैंने भी इस बड़ी चुनौती को स्वीकार किया और राजनीति में आया हूं।
महतारी वंदन योजना को लाएंगे धरातल पर: लक्ष्मी
पहली बार विधायक बनने के साथ साय मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला मंत्री के रूप में शामिल लक्ष्मी राजवाड़े का कहना है, महिला होने के नाते महिलाओं के दर्द और उनकी समस्याओं को अच्छी तरह से समझती हूं। हमारी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में प्रदेश की विवाहित महिलाओं के लिए जो महतारी वंदन योजना में एक हजार रुपए हर माह देने का वादा किया है। इस योजना को धरातल पर लाने का काम पहले किया जाएगा। मुख्यमंत्री और पार्टी से जो भी निर्देश भी मिलेंगे उसके हिसाब के काम किया जाएगा।
मोदी की गारंटी करेंगे पूरी
लखन लाल देवांगन और श्याम बिहारी जायसवाल का भी कहना है कि प्रदेश में सबसे पहले मोदी की गारंटी को पूरा करने पर काम होगा। किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके श्री जायसवाल ने कहा, किसानों के किए गए वादे के मुताबिक हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही किसानों का 21 क्विंटल धान खरीदने का आदेश कर दिया है. 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बोनस भी दिया जा रहा है। दोनों मंत्रियों से कहा, हमारी कोई इच्छा या प्राथमिकता नहीं है मुख्यमंत्री जिस भी विभाग का काम देंगे, उस विभाग का काम लगन और मेहनत से करेंगे।