CG Crime: कॉलेज से घर जा रही छात्रा पर जानलेवा हमला, सिम्स रिफर, आरोपी युवक फरार
कोटा (बिलासपुर)। CG Crime: छत्तीसगढ़ के कोटा शहर में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में कॉलेज से घर जा रही छात्रा पर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को राहगीरों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है।
CG Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोज की तरह छात्रा पढ़ाई के लिए निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा गई हुई थी। छात्रा जब कॉलेज से घर जा रही थी इसी दौरान अचानक योगेश साहू ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया छात्रा के गले व सिर पर चोट आई हैं।
CG Crime: युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया है। कोटा पुलिस मामले के जाँच में जुट गई है। युवक ने घटना को अंजाम किस वजह से दिया है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।