मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Top News

7 साल बाद रोहित ने गेंदबाजी में आजमाए हाथ, एक दशक बाद मिला विकेट

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा  ने 7 साल बाद गेंदबाजी में हाथ आजमाए हैं। उन्होंने ‎विराट कोहली के साथ एक ‎विकेट भी ‎लिया है। रो‎‎हित ने विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 गेंदबाजों को आजमाया है। ऐसा पहली बार हुआ जब रोहित और विराट ने एक ही वनडे मैच में विकेट लिए हों। रोहित को एक दशक बाद विकेट हासिल हुआ। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 160 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है जिसे वह लीग स्तर पर मात दे चुकी है।

भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर मौजूदा विश्व कप में लगातार 9वीं जीत दर्ज की। रोहित विश्व कप में लगातार 9 मुकाबले जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित मैच के 48वें ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आए। रोहित के इस ओवर की 5वीं गेंद पर नीदरलैंड्स के टॉप स्कोरर रहे निदामानुरु ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री के नजदकी मोहम्मद शमी के हाथों वह लपके गए। बता दें ‎कि वर्ल्ड कप में रोहित का यह पहला विकेट था।

बता दें ‎कि रोहित शर्मा ने इससे पहले वनडे में 2016 में गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एक ओवर की गेंदबाजी में 11 रन दिए थे लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। उन्होंने आखिरी विकेट फरवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर मैथ्यू वेड का लिया था। रोहित के वनडे में 9 विकेट हो गए हैं जबकि टेस्ट में वह 2 और टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट ले चुके हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित ने 5 गेंदों पर 7 रन दिए। रोहित ने खुद को गेंदबाजी मोर्चे पर लगाने से पहले विराट कोहली से गेंदबाजी कराई। विराट कोहली ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। हालां‎कि इस विश्व कप में कोहली दूसरी बार गेंदबाजी के लिए उतरे थे।

Related Articles

Back to top button