मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Bollywood

आलिया ने शुरु किया प्रोजेक्ट जिगरा पर काम

बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट ने अपने अगले प्रोजेक्ट जिगरा पर काम शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी वैनिटी वैन को देखती हुई नजर आ रही हैं अगले में उनका क्लोज़अप लुक है। तीसरे में आलिया को स्टाइलिस्टों से मेकअप करवाते हुए दिखाया गया है। आखिरी तस्वीर में फिल्म का नाम और 10 अक्टूबर की तारीख वाला एक क्लैपबोर्ड है।  शूटिंग से तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- और हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिगरा को जीवंत करने का पहला दिन… देखते रहिए क्योंकि हम आपके लिए अपने दिल का एक टुकड़ा लेकर आ रहे हैं… आगे के सफर के लिए फिंगर्स क्रॉस्ड…लव टीम जिगरा।

Related Articles

Back to top button