World Cup से पहले भारतीय महिला टीम को लगा झटका: हरमनप्रीत कौर को 2 मैचों के लिए किया बैन, टीम को मिला नया कप्तान
23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इसी बीच भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर को शुुरुआती 2 मैचों में बैन कर दिया गया है।
बता दें कि एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला व पुरुष दोनों की क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है।
जानकारी के अनुसार इसी साल जुलाई में महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी जहां तीसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर ने आऊट होने के बाद स्टंप को तोड़ा दिया था। इस गलती की वजह से उन्हें 2 मैच के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
उधर, हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में स्मृति मंधाना एशियन गेम्स के पहले 2
मैचों में टीम की कप्तानी रहेगी। अगर भारतीय टीम एशियन गेम्स के फाइनल में जाती है तो हरमनप्रीत की वापसी होगी। भारतीय महिला टीम का पहला मैच 21 सितंबर को होगा।