बिलासपुर रेल मंडल : 4 अक्टूबर तक कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें रद्द
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 1 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी ।
2. दिनांक 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी ।
3. दिनांक 30 सितम्बर 2023 से 4 अक्टूबर 2023 तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी ।
4. दिनांक 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी ।
5. दिनांक 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 21 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त/प्रारम्भ होगी तथा झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य रद्द रहेगी ।