
रायपुर(realtimes) बैरन बाजार फवारा चौक में ब्रिटिश टाइम से एक नल लगा हुआ था जो आज 26 जुलाई रात्रि 2:45 में चोरों के द्वारा ऐतिहासिक नल चोरी कर लिया गयाl बैरन बाजार की पुराने रहवासी बुजुर्गों के अनुसार जब ब्रिटिश इंडिया आए थे उस समय रायपुर में 10 से 12 नल लगाया गया था जैसे रायपुर के पुराने मोहल्ले बैरन बाजार सत्ती बाजार बुढ़ापारा पुरानी बस्ती लोहार चौक जैसे अन्य जगहों पर यह नल लगाया गया था इन नलो में पानी की सप्लाई नलघर चौक में एक बड़ी टंकी बनाकर की जाती रही थी
इस नल की खासियत यह थी नल का जो आकार था उसमें शेर का मुंह बना हुआ था पानी शेर के मुंह से आता था बैरन बाजार फवारा चौक में यह नल सन 18 57 के समय लगाया गया था l उस पर मेड इन इंग्लैंड लिखा हुआ था यह कीमती धातु से बना हुआ था बैरन बाजार के निवासी इसे राष्ट्रीय धरोहर ऐतिहासिक नल को सहेज कर रखे थे ऐतिहासिक नल की चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है